हल्द्वानी: निकिता और सिमरन का चयन, महिला कॉलेज की हैं छात्राएं

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। महिला महाविद्यालय हल्द्वानी की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई की दो होनहार स्वयंसेवी निकिता आर्य एवं सिमरन डंडरियाल का क्षेत्रीय स्तर पर आयोजित 10 दिवसीय साहसिक प्रशिक्षण शिविर के लिए चयन हुआ है। यह शिविर भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, युवा कार्यक्रम विभाग तथा राष्ट्रीय सेवा योजना क्षेत्रीय निदेशालय (लखनऊ) के तत्वावधान में हिमाचल प्रदेश के मनाली स्थित अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान में 5 नवंबर से 14 नवंबर 2025 तक आयोजित किया जाएगा।

एनएसएस प्रभारी एवं वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रितुराज पंत ने बताया कि निकिता और सिमरन का चयन मई भारत पोर्टल पर पंजीकृत स्वयंसेवियों में से उनकी उत्कृष्ट सेवाओं, अनुशासन और सक्रिय सहभागिता के आधार पर किया गया है। उन्होंने कहा, “यह शिविर छात्राओं में शारीरिक एवं मानसिक दृढ़ता को मजबूत करने के साथ-साथ नेतृत्व क्षमता, टीमवर्क और सहयोग की भावना को बढ़ावा देगा।”

यह भी पढ़ें 👉  एमबीपीजी में उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय का निःशुल्क पुस्तक मेला शुरू

महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. आभा शर्मा ने दोनों छात्राओं को हार्दिक बधाई देते हुए कहा, “निकिता और सिमरन ने समर्पण, आत्मविश्वास और कठिन परिश्रम से यह साबित कर दिया है कि कोई लक्ष्य असंभव नहीं।

यह भी पढ़ें 👉  एमबीपीजी में उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय का निःशुल्क पुस्तक मेला शुरू

एनएसएस के माध्यम से हमारी छात्राएँ समाज सेवा के साथ-साथ आत्मनिर्भरता और राष्ट्र निर्माण की भावना को अपनाती हैं। उनकी यह उपलब्धि आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा बनेगी।”इस अवसर पर डॉ. गीता पंत सहित अन्य शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने भी निकिता और सिमरन को शुभकामनाएं दीं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद