अतिक्रमण पर कार्रवाई…….सड़क पर उतरा नगर निगम, अतिक्रमणकारियों में मचा हड़कंप

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। नगर निगम प्रशासन को नगर में हुए अतिक्रमण की एक बार फिर याद आ गई है। इसे लेकर नगर निगम की टीम सड़क पर उतर गई है। टीम ने सिंधी चौराहा और फूल मंडी के आस-पास अभियान चलाते हुए खोमचों को ध्वस्त कर दिया गया। इतना ही नहीं सड़क किनारे खड़े ठेलों के भी चालान किए गए।

नगर निगम प्रशासन ने बीते दिनों शहर से अतिक्रमण हटाने का अल्टीमेटम जारी कर दिया था। इसके तहत आज यह अभियान शुरू ‌कर दिया गया। इस अभियान के तहत सिंधी चौराहा के पास अवैध रूप से बनी फलों की दुकानों को हटा दिया गया। इतना ही नहीं फूल मंडी में भी सड़क में किए गए अतिक्रमण पर कार्रवाई की गई। टीम ने सड़क और फुटपाथों पर ठेले व अन्य माध्यमों से अतिक्रमण करने वालों पर भी कार्रवाई की है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर: कुमाऊं के इस जिले में क्लोरीन गैस का रिसाव

इनके चालान किए गए। इस अभियान से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा रहा। टीम को आता देख कई अतिक्रमणकारियों ने जहां अपना सामान समेट लिया। वहीं कई फड़-ठेले वालों ने सड़कों से अतिक्रमण हटा लिया। नगर निगम प्रशासन का कहना है कि अभियान आगे भी जारी रहेगा और अतिक्रमण करने वालों पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद