नैनीताल:29 और 30 अक्तूबर को होगी चयन प्रक्रिया

खबर शेयर करें


नैनीताल। उत्तराखंड राज्य के 25वें स्थापना दिवस (रजत जयंती) समारोह के अवसर पर उच्च शिक्षा विभाग की ओर से उच्च शिक्षा की विकास यात्रा अतीत, वर्तमान एवं भविष्य में सतत विकास विषय पर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है।


कुलसचिव मंगल सिंह मंद्रवाल ने बताया कि इस प्रतियोगिता के संबंध में डीएसबी परिसर नैनीताल एवं सर जेसी बोस तकनीकी परिसर भीमताल के समस्त छात्र-छात्राओं को पत्र और व्हाट्सएप समूहों के माध्यम से सूचित कर दिया गया है। उच्च शिक्षा सचिव, उत्तराखंड सरकार के निर्देशन में यह राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 2 से 9 नवंबर के मध्य आयोजित की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड कांग्रेस: 25 नए अध्यक्ष तय, यहां फंसा पेंच!

प्रतियोगिताओं में प्रदर्शनी, फोटो प्रदर्शनी, वीडियो फिल्म प्रदर्शनी, क्विज, फिल्म मेकिंग, वाद-विवाद, एकल एवं सामूहिक नृत्य, एकल गायन, शोध, पेटेंट, प्रकाशन, तकनीकी हस्तांतरण तथा स्केचिंग जैसी विधाएं शामिल होंगी। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए विश्वविद्यालय स्तर पर चयन प्रक्रिया 29 और 30 अक्तूबर को डीएसबी परिसर, नैनीताल के कला सभागार में आयोजित की जाएगी। चयनित विद्यार्थी आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद