अल्मोड़ा जेल के बैरक में मारपीट की घटना, ऐसे खुला राज…….

खबर शेयर करें

Almora: अल्मोड़ा जेल में एसटीएफ की छापेमारी की बाद रोज नए खुलासे हो रहे हैं। अब एक नई बात सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि सितंबर माह में बैरक में एक कैदी से मारपीट की घटना हुई। इसके बाद इसकी वीडियो भी बनाई गई है। इस घटना के बाद जेल प्रशासन ने बैरक में छापेमारी की। इसमें 2 मोबाइल भी बरामद किए गए। जेल प्रशासन ने मोबाइल अपने कब्जे में ले लिए। अब पुलिस ने ये मोबाइल अपने कब्जे में ले लिए। मामले की जांच की जा रही है। कोतवाल अरुण कुमार ने बताया कि जेल के बैरक में एक कैदी से मारपीट की घटना और उसका वीडियो बनाने के मामले में सितंबर माह में तत्कालीन जेल अधीक्षक ने बैरक में छापेमारी की थी। इस दौरान 2 मोबाइल बैरक से मिले थे। उनको जेल प्रशासन ने अपने कब्जे में ले लिया था। उन्होंने बताया कि अब ये मोबाइल पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिए हैं। इन मोबाइल की भी जांच की जा रही है। उल्लेखनीय है कि अल्मोड़ा जेल में मिली गड़बड़ी के बाद महानिरीक्षक कारागार पुष्पक ज्योति ने बड़ी कार्रवाई की। इस मामले में जेल अधीक्षक समेत चार कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था। जबकि अल्मोड़ा जेल में कैदियों को मोबाइल पहुंचाने के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें एक फार्मसिस्ट एवं एक बालबर शामिल था।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद