उत्तराखंड: पेपर घोटाले में अब छात्रों को भी आरोपी बनाने की तैयारी, तस्दीक भी की, पढ़े खबर

खबर शेयर करें

देहरादून न्यूज।उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) के पेपर लीक मामले में अब और सख्ती होने जा रही है। अब 50 से अधिक छात्रों को आरोपी बनाने की तैयारी की जा रही है।

बताया जाता है जिन छात्रों ने पेपर खरीदा और नकल कर पास हुए। एसटीएफ ने 50 छात्रों की तस्दीक कर ली है। जल्द ही पुलिस जनप्रतिनिधियों के खिलाफ भी कार्रवाई करने जा रही है। गुरुवार को डीजीपी अशोक कुमार ने पत्रकार वार्ता में कई महत्वपूर्ण जानकारी दी।

यह भी पढ़ें 👉  आयुक्त के निर्देश- वनाग्नि की सूचना पर हो त्वरित कार्रवाई, न बरतें लापरवाही

उन्होंने बताया कि दिसंबर 2021 में हुई इस परीक्षा में गड़बड़ी की शिकायत पर 22 जुलाई 2022 को मुकदमा दर्ज हुआ था। इस मामले में अब तक सरकारी कर्मचारियों और एक अभ्यर्थी सहित 15 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें 👉  नशे पर प्रहार- अन्तर्राष्ट्रीय ड्रग तस्कर लाखों की चरस के साथ गिरफ्तार, इतने सालों से था फरार

परीक्षा कराने वाली आउटसोर्स कंपनी के कुछ कर्मचारियों की संलिप्तता की जानकारी भी मिली है। उन्हें गिरफ्तार भी किया जा चुका है। डीजीपी ने कहा कि अभी जांच जारी है और बहुत सी गिरफ्तारियां होनी बाकी हैं।

यह भी पढ़ें 👉  घर के बाहर खेल रही बच्ची का अपहरण, जंगल में लेकर किया दुष्कर्म

उन्होंने आशंका जताई कि सैकड़ों छात्रों ने परीक्षा में नकल की है। अब तक 50 की तस्दीक हो चुकी है। इनकी परीक्षा को रद्द कराने के लिए आयोग को लिखा जाएगा। इसके बाद सभी को मुकदमे में मुल्जिम बनाया जाएगा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद