अब इस भर्ती प्रक्रिया पर लगी रोक….. लंबे समय से लग रहे थे आरोप………

खबर शेयर करें

18 लाख या 20 लाख या फिर 25 लाख की रकम देकर शिक्षक बनने की चर्चा अक्सर आपने सुनी होगी। किसी ने इस पर सवाल भी उठाए होंगे। किसी ने मौखिक शिकायत भी की होगी। इन चर्चाओं को देखते हुए अब सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। अब उत्तराखंड में अशासकीय स्कूलों में भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर अशासकीय स्कूलों में प्रधानाचार्य और शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया पर शिक्षा विभाग ने अगले आदेश तक रोक लगा दी है।

शिक्षा महानिदेशक वंशीधर तिवारी का कहना है कि जल्द ही इस संबंध में लिखित आदेश जारी कर दिया जाएगा। एक माह पहले हुई बैठक में शिक्षा महानिदेशक ने सभी जिलों के मुख्य शिक्षा अधिकारियों को भर्ती प्रक्रिया रोकने के मौखिक निर्देश दिए थे। शिक्षा सचिव रविनाथ रमन के अनुसारक शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत भी ऐसा निर्देश दे चुके हैं। फिलहाल टिहरी, नैनीताल, अल्मोड़ा सहित अन्य जिलों में भर्ती रोक दी गई। कुछ जिलों में अभी भर्ती प्रक्रिया चल रही है। हालांकि सरकार भर्ती प्रक्रिया के लिए नया विकल्प तलाश रही है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में बाइक सवार ने कन्या पूजन से लौट रही बच्चियों को रौंदा, एक की मौत
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद