पोखरी क्वीली कॉलेज में ऑनलाइन संगोष्ठी का आयोजन

खबर शेयर करें

टिहरी। शहीद बेलमती चौहान राजकीय महाविद्यालय पोखरी क्वीली, टिहरी गढ़वाल के भूगोल विभाग द्वारा महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. शशिबाला वर्मा के निर्देशन में हिमालय दिवस के अवसर पर हिमालय संरक्षण में पर्वतीय राज्यों की भूमिका शीर्षक पर एक ऑनलाइन संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय की समस्त छात्र_ छात्राओं द्वारा बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय भूगोल विभाग की प्रभारी डॉ. सुमिता पंवार ने हिमालय संरक्षण में पर्वतीय राज्यों की अहम् भूमिका विषय पर अपने विस्तृत व्याख्यान द्वारा छात्र-छात्राओं को बताया कि हिमालय का संरक्षण हमारे पर्यावरण और अस्तित्व के लिए नितांत आवश्यक है। हिमालय संरक्षण में पर्वतीय राज्यों की अहम् भूमिका है, क्यूँकि पर्वतीय राज्य हिमालय से निकट स्थित हैँ, और हिमालय के बदलते परिवेश को अधिक निकटता से महसूस करते हैं। जिसके चलते हिमालय में निहित समस्याओं को भी गहनता से समझकर उसके समाधान के लिए किये जाने वाले प्रयासों में भी हिमालय प्रदेशों व क्षेत्रों की अहम् भूमिका है। संगोष्ठी में भूगोल विषय की छात्राओं में काजल, मोनिका, रितिका, निकिता, मीनाक्षी, पूजा सहित लगभग 30 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के अंत में डॉ. पंवार ने समस्त छात्रों को हिमालय संरक्षण हेतु शपथ दिलाई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: डीएम ने शराब की दुकान से मैकडॉवेल की बोतल खरीदी, उसमें भी ओवर रेटिंग, चर्चा में मामला, पढ़े पूरी खबर
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद