काम की खबर….. काठगोदाम से इस दिन से शुरू होगा इन ट्रेनों का संचालन, पढ़े खबर…….

खबर शेयर करें

 

 

हल्द्वानी: काठगोदाम रेलवे स्टेशन से तीन माह से बंद ट्रेन का संचालन शुरू किया जाएगा। इसके लिए तैयारी शुरू कर दी हैं। अब तीन माह से बंद चल रही संपर्क क्रांति और नैनी दून एक्सप्रेस का भी संचालन शुरू किया जाएगा। इज्जतनगर मंडल पूर्वोत्तर रेलवे ने दोनों ट्रेनों का संचालन 11 जून से शुरू करने का फैसला लिया है। काठगोदाम-लखनऊ एक्सप्रेस ट्रेन भी 14 जून से हफ्ते में पांच दिन चलाई जाएगी।

काठगोदाम रेलवे स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक चयन रॉय ने बताया कि लखनऊ-काठगोदाम एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन 14 जून और काठगोदाम-लखनऊ एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन 15 जून से होगा। दोनों ट्रेनें पूर्व की तरह सप्ताह में पांच दिन चलेंगी। इसके अलावा काठगोदाम-पुरानी दिल्ली और पुरानी दिल्ली से काठगोदाम चलने वाली संपर्क क्रांति एक्सप्रेस का संचालन 11 जून से पूर्व की तरह रोजाना होगा। काठगोदाम से देहरादून और देहरादून से काठगोदाम चलने वाली नैनी दून एक्सप्रेस को भी 11 जून से संचालित की जाएगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद