खनन माफियाओं का तांडव……ग्रामीणों पर की फायरिंग, मची अफरा-तफरी

खबर शेयर करें

काशीपुर। अवैध खनन का विरोध करना ग्रामीणों को महंगा पड़ गया। इससे गुस्साए खनन माफियाओं ने देर रात ग्रामीणों पर फायरिंग कर दी। आरोपी उत्तर प्रदेश के बताए गए हैं। इससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इस घटना में कई लोगों के घायल होने की खबर है। जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है।

जानकारी के अनुसार आईटीआई थाना केे अजीतपुर में कोसी नदी में यूपी के घोसीपुरा केे खनन माफिया यहां पर अवैध खनन करते हैं। खनन माफिया उपखनिज के भरे अपने वाहन अजीतपुर गांव से निकालते हैं। दुर्घटना की आशंका को देखते हुए ग्रामीणों ने इसका विरोध करना शुरू कर कर दिया। दो दिन से इनके बीच झड़प भी हो रही थी। खनन माफियाओं ने ग्रामीणों को देख लेने की भी धमकी दी थी।

यह भी पढ़ें 👉  टिहरी पोखरी डिग्री कॉलेज में कारगिल विजय दिवस मनाया

इधर देर शाम काफी संख्या में खनन माफिया अवैध हथियारों के साथ अजीतपुरा में पहुंच और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग में कई लोगों के घायल होने का समाचार है जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। सूचना पर पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद