दर्दनाक हादसा……अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को रौंदा, मौत

खबर शेयर करें

रुड़की। हरिद्वार जिले से एक भीषण हादसे की खबर आ रही है। यहां देर रात अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवारों को रौंद दिया। इस हादसे में बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जानकारी के अनुसार यह हादसा बुधवार रात बसेड़ी गांव के चौराहे का बताया जा रहा है। तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी की हादसे के दौरान एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक युवक बुरी तरह से घायल हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा:चितई मंदिर में लगा जाम

घटना की सूचना पाकर पुलिस की टीम तकाल मौके पर पहुंची और घायल को एम्बुलेंस की मदद से हायर सेंटर पहुंचाया। लेकिन युवक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। जानकारी के मुताबिक घटना को अंजाम देने के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। दोनों मृतक युवक डेरा कलाल नस्तरपुर गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद