हल्द्वानी: वनभूलपुरा में पैरा मिलिट्री फोर्स तैनात, ड्रोन से निगरानी, पढ़े कल के लिए क्या है पुलिस की तैयारी

हल्द्वानी। वनभूलपुरा रेलवे भूमि अतिक्रमण मामले में कल 2 दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट का अंतिम फैसला आने वाला है। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए नैनीताल पुलिस ने कमर कस ली है।
पूरा क्षेत्र पुलिस छावनी में तब्दील होने जा रहा है और ड्रोन से हवाई निगरानी के साथ पैरा मिलिट्री फोर्स की भारी तैनाती की जा रही है। आज एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टीसी ने आईटीबीपी के डिप्टी कमांडेंट सजीत कुमार, सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट जोगेश कुमार तथा आईटीबीपी के सहायक कमांडेंट मनमोहन सिंह के साथ हाई-लेवल बैठक की। इस बैठक में सभी फोर्स को हाई अलर्ट पर रहने के सख्त निर्देश दिए गए।
एसएसपी डॉ. मंजुनाथ टीसी ने स्पष्ट शब्दों में कहा,
“माननीय सुप्रीम कोर्ट का जो भी फैसला आएगा, उसे शत-प्रतिशत लागू कराया जाएगा। कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने की किसी को इजाजत नहीं दी जाएगी। अत्याधुनिक हथियारों से लैस पैरा मिलिट्री फोर्स, रेलवे पुलिस और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीमें तैनात रहेंगी। ड्रोन से लगातार मॉनिटरिंग होगी और सरकारी कार्य में बाधा डालने या उपद्रव करने वालों के खिलाफ तुरंत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद



