अल्मोड़ा… पटवारी लेखपाल की परीक्षा कल, सुरक्षा के कड़े इंतजाम, यातायात व्यवस्था में बदलाव, परीक्षार्थियों के लिए ये खास निर्देश, पढ़े पूरी खबर
47 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं जिले में
अल्मोड़ा, सोमेश्वर,द्वाराहाट और रानीखेत में बनाए गए हैं परीक्षा केन्द्र
11 से 1 बजे तक होगी परीक्षा
10203 परीक्षार्थी हैं पंजीकृत
अल्मोड़ा। एक बार हो चुकी पटवारी और लेखपाल की परीक्षा पेपर लीक के बाद कल रविवार को फिर होने जा रही है। इसको लेकर कड़े सुरक्षा इंतजाम किये गए हैं। परीक्षा केन्द्र में सीसीटीवी लगाए गए हैं। प्रत्येक परीक्षार्थी की कड़ी जांच की जायेगी। अल्मोड़ा नगर में यातायात व्यवस्था में भी बदलाव किया गया है।
एसएसपी प्रदीप कुमार राय ने बताया कि अल्मोड़ा जिले में परीक्षा को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं। बताया कि परीक्षा को देखते हुए रविवार को नगर की यातायात व्यवस्था में भी बदलाव किया गया है। कहा कि रविवार की दिन नगर के माल रोड में वन वे व्यवस्था सुबह 8 बजे से दिन में तीन बजे तक लागू रहेगी। जबकि अन्य रविवार को नगर के माल रोड में वन वे व्यवस्था लागू नहीं रहती थी।
एसएसपी ने बताया कि परीक्षा के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं। धारा 144 लागू की गई है। अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी। सभी अभ्यर्थियों की डीएफएमडी, एचएचएमडी से जांच की जायेगी। एलआईयू और एसओजी भी सक्रिय रहेगी। सीओ और एसएचओ खास निगरानी रखेंगे। परीक्षार्थियों को मेटल डिटेक्टर से जांच के बाद ही अंदर जाने दिया जायेगा। परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र के अंदर मोबाइल, ब्लूटूथ डिवाइस और इलेक्ट्रानिक गैजेट्स ले जाना मना है। परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र में दो घंटे पहले पहुंचना आवश्यक है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद