अल्मोड़ा… पायल की मौत, परिवार के लोग अचानक हुए बीमार, यहां का है मामला

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा जिले से दुःखद खबर है। यहां लमगड़ा ब्लॉक के उड्यूड़ा गांव में परिवार के 4 लोग अचानक से बीमार हो गए। इसमें 15 साल की पायल की मौत हो गई। जबकि परिवार के अन्य सदस्यों का उपचार चल रहा है। मामला
फूड प्वाइजनिंग होने का बताया जा रहा है। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं है।

दरअसल,लमगड़ा ब्लाक के उड्यूड़ा गांव के रहने वाले और दन्या में मजदूरी करने वाला हरीश राम के परिवार में उनकी पत्नी जगुली देवी (35), पुत्री पायल आर्या(15), पुत्र गोकुल कुमार(12) और मयंक कुमार (10) ने सोमवार रात खाना खाया। इसके बाद सभी सो गए। जब मंगलवार को उन्होंने दरवाजा नहीं खोला तो। पड़ोसी चिंता में आ गए। दरवाजा खटखटाने पर भी नहीं खुला। इस पर
पड़ोसियों ने दरवाजा तोड़ दिया। अंदर देखने पर सभी लोग बेसुध पड़े थे। सभी को गांव के लोग बेस अस्पताल लाये। यहां पर डॉक्टरों ने पायल को मृत घोषित कर दिया। जबकि अन्य का उपचार किया। बताया जा रहा है कि परिवार के सदस्य फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए। कोतवाल अरुण कुमार ने बताया की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह का पता चल पाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  पिथौरागढ़ में मची भगदगड़, दो घायल, एक हायर सेंटर रेफर
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद