उत्तराखंड: सेवानिवृत्त पीसीएस अफसर की संदिग्ध मौत, जांच शुरू

खबर शेयर करें

घर में अकेले रहते थे अफसर, पड़ोसियों ने बदबू आने पर पुलिस को दी जानकारी

किच्छा: उधमसिंह नगर जिले में एक पीसीएस अफसर की मौत हो गई। घर से बदबू आने पर पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इसके बाद शव निकाला जा सका। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक यूपी में पीसीएस अफसर थे।
पुलिस ने बताया कि रामकृत राम( 67) पुत्र भूरे सिंह निवासी बस्ती उत्तर प्रदेश जो कि 2016 में निदेशक सेवायोजन कार्यालय बस्ती उत्तर प्रदेश के पद से रिटायर हुए थे। जिसके बाद वह यहां किच्छा के बडिया इलाके में रहने लगे। पारिवारिक परिस्थितियों के चलते उनका परिवार बस्ती में। वह यहां अकेले रह रहे थे। पिछले तीन-चार दिनों से वह अपने घर से बाहर नहीं निकले। पड़ोसियों ने समझा कि शायद अपने घर बस्ती गए होंगे, लेकिन घर से बदबू आने पर पड़ोसियों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने घर का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे तो अंदर मच्छरदानी लगी चारपाई में उनका शव पड़ा हुआ था। जिसके बाद पुलिस ने मृतक के पुत्र अवनीश को घटना की जानकारी दी फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  विपणन अधिकारी ने इस काम के लिए मांगी रिश्वत, विजिलेंस ने दबोचा
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद