इस इलाके में दुकान के ताले तोड़ने का बना रहे थे प्लान, पुलिस ने दबोचे

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। यहां पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। गश्त कर रही पुलिस ने दुकान के ताले तोड़ने की योजना बना रहे दो युवकों को दबोच लिया। इनके पास से चोरी में प्रयुक्त औजार बरामद किए गए हैं। पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है।

बनभूलपुरा थाना पुलिस के अनुसार रात्रि गश्त के दौरान रेलवे कॉलोनी में पेड़ की आड़ में दो युवक संदिग्धावस्था में दिखे। जो पुलिस को देखकर सकपका गए और भागने का प्रयास करने लगे। जिन्हें घेराबंदी कर दबोच लिया गया। तलाशी में उनके कब्जे से आलानकब, पेचकस, चाबी का गुच्छा समेत ताले तोड़ने के अन्य औजार बरामद ‌हुए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: मंत्री रेखा आर्या ने राफ्टिंग कर लिया जायजा, कही ये बड़ी बात(वीडियो)

पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम अजीम पुत्र मोहम्मद सलीम व मोहम्मद आसिफ पुत्र मोहम्मद युसुफ निवासी गफूरबस्ती बताए। दोनों ने बताया कि वह किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे और दुकान के ताले तोड़ने की योजना बना रहे थे। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों को कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया हैै।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद