उत्तराखंड: नौकरी दिलाने के नाम पर पहाड़ की युवती को बनाया शिकार….. पुलिस ने ऐसे पकड़ा.. आप भी रहें सतर्क

खबर शेयर करें

देहरादून: पहाड़ की युवती को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगने वाले शातिर युवक को पुलिस ने धरदबोचा। उसके खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है। बताया जाता है आरोपी ने उत्तरकाशी की युवती के साथ ही पंजाब की एक महिला से धोखाधड़ी कर अपना शिकार बनाया था।

युवती ने बताया कि आरोपी युवक से यूट्यूब चैनल के माध्यम से मुलाकात हुई। युवती ने बताया कि अमन नाम के युवक ने उसे हरिद्वार बुलाया ओर होटल में ले जाकर उसके साथ छेड़छाड़ की। बताया इसके बाद आरोपी उसकी 15 हजार की नकदी और जेवरात और मोबाइल लेकर फरार हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की महिलाओं को आरक्षण की तैयारी, ये है योजना

इसके बाद पीड़िता ने मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की तो पाया कि पंजाब की एक महिला ने भी आरोपी के बारे में ठगी की शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने आरोपी अमन सिद्दकी उर्फ शाहवेज निवासी देवबंद सहरानपुर के गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि आरोपी यूट्यूब पर योर अमन के नाम से अपना चैनल खोल लड़कियों को नौकरी देने का झांसा देता था। उनको बुलाकर धोखाधड़ी का शिकार बनाता था।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद