पुलिस ने सोलर बैटरी चोरी का 24 घंटे के भीतर किया खुलासा, माल के साथ एक गिरफ्तार

खबर शेयर करें

लालकुआं। हल्दूचौड़ क्षेत्र में हुई सोलर बैटरी चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने एक चोर को महज 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार किया है। उसे कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया गया है।

पुलिस  का कहना है कि 10 जुलाई को वादी श्री भास्कर भट्ट पुत्र घनानंद भट्ट नि० डूंगरपुर हल्दुचौड़ ने तहरीर दी कि 6 जुलाई की रात्रि में किसी अज्ञात चोर ने हल्दुचौड़ ग्राम सभा में लगी सोलर बैटरी को चोरी कर लिया है। जिस आधार पर कोतवाली लाल कुआं में मु0अ0सं0 169/2023, धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। इस मामले में लालकुआं कोतवाल डीआर वर्मा के नेतृत्व में चौकी प्रभारी हल्दुचौड़ उपनिरीक्षक सोमेंद्र सिंह ने टीम के साथ साक्ष्य  एकत्रित कर, सीसीटीवी कैमरे चेक किया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में बाइक सवार ने कन्या पूजन से लौट रही बच्चियों को रौंदा, एक की मौत

साथ ही कबाड़ीयों आदि से पूछताछ करते हुए, मुखबिर की सूचना पर तेल डिपो चौराहे के पास से उपरोक्त चोरी की घटना में सम्मिलित अभियुक्त प्रकाश चंद सुयाल पुत्र पूरन चंद सुयाल निवासी संजय नगर नंबर 3 नियर हनुमान मंदिर बिंदुखत्ता, लाल कुआं, जिला नैनीताल उम्र 23 वर्ष को चोरी की गई 01 OKAYA कंपनी की सोलर बैटरी के साथ गिरफ्तार किया गया।बरामदगी के आधार पर अभियोग उपरोक्त में धारा 411 भादवि की बढ़ोतरी करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक हिरासत भेजा जा रहा है।  

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में कल ये रहेगा ट्रैफिक प्लान, आप भी ध्यान दे

अभियुक्त का अपराधिक इतिहास   

1 – मुकदमा FIR नंबर-221/20 अंतर्गत धारा- 04/25 आर्म्स एक्ट 

2 – मुकदमा FIRनंबर-15/22 अंतर्गत धारा-379 IPC 

3 -मुकदमा FIR नंबर-351/21अंतर्गत धारा- 04/25 आर्म्स एक्ट 

यह भी पढ़ें 👉  दुग्ध वाहन में लगी आग, 80 हजार और मोबाइल जला, यहां की है घटना(वीडियो)

4 – मुकदमा FIR नंबर-29/22अंतर्गत धारा-379   पुलिस टीम 
1. श्री सोमेंद्र सिंह (चौकी प्रभारी हल्दुचौड़)2- कानि0 अनिल शर्मा3- कानि0  मनीष कुमार4- कानि0 गुरमेज सिंह

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद