मुसीबत का सबब बनी बारिश, कहीं पत्थर गिरने से तो कहीं गधेरे उफनाने से बंद हुई सड़कें

खबर शेयर करें

नैनीताल। लगातार हो रही बारिश अब मुसीबत का सबब बने लगी है। बारिश से जहां जनजीवन अस्त-व्यस्त है। वहीं कई मोटर मार्ग बंद हो गए हैं।

उत्तराखंड के कई इलाकों में लगातार हो रही भारी बारिश मुसीबत का सबब बन रही है। इस बीच नुकसान की खबरें भी लगातार सामने आ रही हैं। बारिश के चलते मोटर मार्गों के बंद होने का सिलसिला भी जारी है। बेतालघाट से भुजान  मार्ग पर आश्रम पद्धति के पास नाला आने से व चड्यूला के पास पत्थर गिरने से मार्ग बंद है। वहीं बेतालघाट से खैरना (सिमलखा) मार्ग पर खैराली के पास मलवा आने से मार्ग बंद  हो गया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में बाइक सवार ने कन्या पूजन से लौट रही बच्चियों को रौंदा, एक की मौत

जबकि बेतालघाट से भुजान (बर्धो) मार्ग काली पहाड़ी पर लगातार पत्थर गिर रहे हैं। इसके चलते यहां भी यातायात बाधित हो गया है। इधर बारिश के चलते तल्लीताल क्षेत्र में हल्द्वानी मार्ग के बीच सड़क पर पेड़ गिर गया। इसके चलते दो घंटे तक यातायात बाधित रहा। बताया जाता है कि मंगलवार को ताकुला क्षेत्र में हल्द्वानी मार्ग में एक पेड़ गिर गया। पेड़ गिरने से मार्ग में 2 घंटे तक यातायात बाधित रहा।पेड़ गिरने की सूचना पर मौके पर पहुंची लोक निर्माण विभाग की टीम द्वारा जेसीबी मशीन से पेड़ हटाया। इसके बादयातायात चालू हो गया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद