यहां स्पा सेंटरों में पुलिस ने मारे ताबड़तोड़ छापे, दो सेंटरों में मिली अनि‌यमित्ताएं, हुई कार्रवाई

खबर शेयर करें

रामनगर। पुलिस को रामनगर क्षेत्र के दो स्पा सेंटरों में अव्यवस्थाएं मिली हैं। यहां काम करने वाले कर्मचारी अपना पहचान पत्र तक नहीं दिखा पाए। इतना ही नहीं उनका सत्यापन भी नहीं था। इस पर पुलिस ने इन स्पा सेंटरों के चालान किए हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधी़क्षक नैनीताल पंकज भटट्  द्वारा महिलाओं की सुरक्षा के दृष्टिगत मंगलवार (आज) उप निरीक्षक दीपा भट्ट, प्रभारी एण्टी ह्यूमैन ट्रैफिकंग फोर्स के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा संयुक्त रूप से रामनगर क्षेत्र के स्पा सेन्टरों मे दबिशे व चैकिंग की गई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की महिलाओं को आरक्षण की तैयारी, ये है योजना

इस दौरान रामनगर के आस्थान मॉल में स्थित एन्जल स्पा सेन्टर व अरोमा स्पा सेन्टरों के प्रवेश रजिस्टर में अपूर्ण प्रविष्टि पायी गई तथा स्पा सेंटरों के कर्मचारियों द्वारा पहचान पत्र एवं सत्यापन सम्बन्धी विवरण प्रस्तुत नही किए। स्पा सेंटरों के कर्मचारियों का सत्यापन नहीं होने के कारण दोनों स्पा सेन्टरों के धारा 83 पुलिस एक्ट के अन्तर्गत पांच-पांच हजार के कोर्ट के चालान किए गए।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद