अल्मोड़ा ढुंगाधारा निवासी पॉलिटेक्निक और बीकॉम का छात्र स्मैक के साथ गिरफ्तार, पढ़े पूरी खबर……

खबर शेयर करें

 

अल्मोड़ा: अल्मोड़ा पुलिस ने स्मैक के साथ नगर के दो युवकों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से पुलिस ने 7.95 ग्राम स्मैक (कीमत 79000) एवं इलैक्ट्रानिक तराजू बरामद किया है। दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसएसपी पंकज भट्ट के निर्देश पर पुलिस ने लोधिया बैरियर के पास चैकिंग अभियान चलाया। इस दौरान दो युवकों के संदिग्ध प्रतीत होने पर पूछताछ एवं चैकिंग की गई। इनके कब्जे से 7.95 ग्राम स्मैक (कीमत- 79000 रूपये) एवं इलैक्ट्रानिक तराजू बरामद की गई। प्रभारी निरीक्षक अरूण कुमार ने बताया कि पूछताछ में युवकों ने अपना नाम अंकित बिरोडिया(23) पुत्र नारायण सिंह निवासी ढुंगाधारा एनटीडी अल्मोड़ा, अंकित उपाध्याय(21) पुत्र बसन्त बल्लभ निवासी ढुंगाधारा एनटीडी अल्मोड़ा बताया। उन्होंने बताया कि रूद्रपुर से स्मैक कम दामों में लाकर यह नशा अल्मोड़ा के युवाओं को अधिक दामों में बेचने की फिराक में थे। कोतवाल ने बताया कि अंकित उपाध्याय रुद्रपुर से पॉलिटेक्निक कर रहा है। जबकि दूसरा अंकित अल्मोड़ा से बीकॉम कर रहा है। पुलिस टीम में उ0नि0 श्याम सिंह बोरा, कांस्टेबल दीपक लुन्ठी, कांस्टेबल भूपेन्द्र वल्दिया आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  छात्रा से दुष्कर्म करने का आरोपी निजी स्कूल का शिक्षक गिरफ्तार
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद