उत्तराखंड: वीडियो कॉल कर लोगों को ब्लैकमेल करने वाले को पुलिस ने दबोचा

खबर शेयर करें

 

आपत्तिजनक वीडियो बनाकर लोगों से रुपयों की मांग करने का आरोप

 

 

चम्पावत। यहां पुलिस ने एक साइबर ब्लैकमेलर को गिरफ्तार किया है। वह फेसबुक मैसेनजर, व्हाट्सएप के माध्यम से देशभर के लोगों को वीडियो कॉल कर आपत्तिजनक वीडियो बनाकर लोगों से रुपयों की मांग करता था। पुलिस ने अन्तर्राज्जीय साइबर ब्लैकमेलर को भरतपुर राजस्थान से गिरफ्तार किया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

ये था मामला

इन्द्र सिंह राणा निवासी- लामाखेड़ा, सितारगंज, उधम सिंह नगर, हाल कार्यालय मुख्य शिक्षा अधिकारी चम्पावत ने बीते मार्च माह में शिकायत दर्ज की। बताया कि 21 मार्च को अज्ञात व्यक्ति ने व्हाट्सएप नंबर पर वीडियो कॉल की। जिसमें एक महिला अश्लील होकर सामने दिख रही थी उसमें से कोई आवाज नहीं आ रही थी। डेढ़ मिनट बाद उसके द्वारा बिना कुछ कहे अपना फोन बंद कर दिया गया। ब्लैकमेलर ने वीडियो कॉल की स्क्रीन रिकॉर्डिग कर वीडियो व स्क्रीन शॉट उसे भेजे। जिसमें ऐसा लग रहा था कि जैसे उसने महिला से अश्लील बातें की हों। पुलिस को बताया
कि अगले दिन ब्लैकमेलर ने व्हाट्सएप कर आपत्तिजनक वीडियो को यूट्यूब में पोस्ट करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करते हुए 10300 रुपयों की मांग की। डर के मारे उसने धनराशि ब्लैकमेलर द्वारा दिये गये एकाउंट नंबर में भेज दिये। इसके बाद ब्लैकमेलर उससे लगातार रुपयों की मांग करता रहा। इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की।
कोतवाल शांति कुमार गंगवार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। फोन पे, गूगल पे, पेटीएम, व्हाट्सएप, बैंक की डिलेट के माध्यम से साइबर ब्लैकमेलर की पहचान उमरदीन (52) निवासी ग्राम पछलेड़ी गुलपाड़ा, थाना सीकरी जिला भरतपुर, राजस्थान के रूप में हुई। इसके बाद
पुलिस टीम ने आरोपी को उसके गांव से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में कोतवाल शांति कुमार गंगवार, हरपाल सिंह, प्रभारी निरीक्षक साईबर सेल, सोनू सिंह चौकी प्रभारी बाजार, कांस्टेबल अब्दुल मलिक, मदन नाथ, पूरन आर्या, बिहारी लाल, सद्दाम हुसैन, भुवन पांडेय शामिल रहे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड बोर्ड- हाईस्कूल टॉपर के स्कूल पर खड़े हुए सवाल, होगी जांच
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद

1 thought on “उत्तराखंड: वीडियो कॉल कर लोगों को ब्लैकमेल करने वाले को पुलिस ने दबोचा

Comments are closed.