बीजेपी….उत्तराखंड में विधान सभा चुनाव की तैयारी, जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे रैली…..

खबर शेयर करें

दिल्ली: अभी उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के चुनाव को लेकर सियासी गर्मी तेज है। उनके दिल्ली दौरे को लेकर भी कई कयास लगाए जा रहे हैं। लेकिन बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व
अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए तैयारी करने में जुट गया है।

 

न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से खबर में कहा है कि बीजेपी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की नवंबर-दिसंबर से ही रैलियां करने की प्रदेश में तैयारी में है। बताया जा रहा चुनाव से कई माह पहले ही रैलियां करने का फैसला राज्य के रामनगर में आयोजित तीन दिवसीय मंथन बैठक में लिया गया। बैठक में फैसला लिया गया है कि बीजेपी का शीर्ष केंद्रीय नेतृत्व जनता तक पहुंचने के लिए राज्य के विभिन्न हिस्सों में रैलियां करेगा। 70 सदस्यीय उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 2022 की शुरुआत में होने की संभावना जताई जा रही है।

 

हालांकि बीजेपी ने राज्य में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को हटाकर तीरथ सिंह रावत सीएम बना कर भी बड़ा उलटफेर किया। ये भी है कि अभी नए मुख्यमंत्री राज्य के विधानसभा के सदस्य के रूप में नहीं चुने गए हैं। इसको लेकर भी आजकल उत्तराखंड में कई तरह की चर्चा है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद