मुकदमा वापस लेने का दबाव…….इन संगीन मामलों में फंसाने की दी जा रही धमकी

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। धोखाधड़ी के मामले के आरोपी पीड़ित परिवार पर केस वापस लेने का दबाव बना रहे हैं। ऐसा न करने पर जान से मारने और छेड़छाड़ के झूठे केस में फंसाने की धमकी दी जा रही है। पीड़िता ने पुलिस से आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस को सौंपी तहरीर में मुखानी निवासी प्रमिला देवी पत्नी रविन्द्र कुमार ने कहा है कि उसका द्वारिका पुरी आरटीओ रोड, कुसुमखेड़ा निवासी गिरीश चन्द्र तिवारी के साथ लंबे समय से विवाद चला आ रहा है। पीड़िता का कहना है कि उसने गिरीश तिवारी पर 70 लाख की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। जो न्यायालय में विचाराधीन है। इस मामले में अब गिरीश तिवारी उसके परिवार पर मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  युवक को दिया ऑनलाइन कमाई का झांसा, फिर ठग लिए लाखों रूपये

आरोप है कि इसे लेकर अक्सर वह और उसकी पत्नी प्रेमा तिवारी उसके परिवार को डरा-धमका रहे हैं। आरोप है कि गिरीश तिवारी उसे मुकदमा वापस न लेने पर जान से मारने के साथ ही उसके पुत्रों को छेड़छाड़ के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी जा रही है। पीड़िता ने आरोपियों से जानमाल का खतरा बताते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद