मिशन 2022: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज हल्द्वानी में, यहां पर होगी जनसभा
हल्द्वानी न्यूज: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज हल्द्वानी में जनसभा को संबोधित करेंगे। वह एमबी इंटर कालेज में पीएम अपराह्न एक बजे पहुंचेंगे। यहां 17,500 करोड़ की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। कुमाऊं की 29 विधानसभा सीटों के लिए हुंकार भरेंगे। पीएम के आगमन को देखते हुए सभी तैयारी पूरी कर ली है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने बताया कि
सभास्थल एमबी इंटर कालेज में पीएम अपराह्न एक बजे पहुंचेंगे। मंच पर पांच मिनट का स्वागत कार्यक्रम रहेगा। इसके बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक व सीएम पुष्कर धामी का 10 मिनट का भाषण होगा। 1:15 बजे से 1:27 बजे तक पीएम वर्चुअली विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। 1:27 से दो बजे तक जनता को संबोधित करेंगे।
ये है खास
कुमाऊं को 17500 करोड़ की 23 विकास योजनाओं की देंगे सौगात
एम्स के सेटेलाइट सेंटर, पिथौरागढ़ मेडिकल कॉलेज और लखवाड़ परियोजना का करेंगे शिलान्यास
एमबी इंटर कॉलेज मैदान में लगाई गई है 14 एलईडी स्क्रीन
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, राज्यपाल, प्रदेश प्रभारी सहित सभी कैबिनेट मंत्री और विधायक रहेंगे मौजूद
कुमाऊँ की 29 विधानसभा सीटों को साधने की कोशिश में भाजपा
प्रधानमंत्री मंच पर चाय के साथ मेरीगोल्ड बिस्कुट का लेंगे स्वाद
प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह
प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए आज शहर के सभी स्कूल बंद
छावनी में तब्दील किया गया शहर, डाइवर्ट किया गया यातायात।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद