उत्तराखंड की इस महिला की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की तारीफ, पूछा, तब जीवन कैसा था ……..
देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य की देहरादून निवासी बूंदी देवी से आनलाइन संवाद किया। उनसे बात की। उनके काम की तारीफ भी की।
दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उज्जवला 2 की लांचिंग पर देहरादून के मोहबेवाला निवासी बूंदी देवी से आनलाइन आज बात की। मोदी ने बूंदी से उज्जवला योजना बारे में जानकारी ली। योजना के फायदों के बारे में भी पूछा। पिता की सेवा करने पर उनकी बेहद सराहना की।
बूंदी अपने भाई की मौत के बाद मोहबेवाला में पिता और भाई के दो बच्चों के साथ रहती हैं। मंगलवार को मोदी ने बूंदी से सवाल पूछा कि ‘जब घर में गैस नहीं थी तब जीवन कैसा था अब उज्जवला की वजह से क्या लाभ हुआ’। इस पर बूंदी ने कहा कि जब मेरे घर में गैस कनेक्शन नही था तो वह भोजन बनाने के लिए जंगल से लकड़ी लाती। इसके बाद बेहद मुश्किल में भोजन बनाती। अब उसको काफी आराम है। अब उसको धुंए से राहत मिल गई। भोजन भी समय पर तैयार हो रहा। बूंदी ने बताया कि उज्जवला योजना का लाभ साल 2018 से मिल रहा है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद