आरटीओ के प्रधान सहायक ने इस काम के लिए मांगी रिश्वत, विजिलेंस ने दबोचा

खबर शेयर करें

रामनगर। भ्रष्टाचार निवारण को लेकर विजिलेंस टीम ने शुक्रवार को रामनगर के आरटीओ दफ्तर में छापा मारा है। इस बीच प्रधान सहायक को रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया गया है। हालांकि अभी विजिलेंस टीम उस पर विभागीय कार्रवाई कर रही है।

जानकारी के अनुसार सतर्कता सैक्टर हल्द्वानी में  एक व्यक्ति ने आरटीओ कार्यालय रामनगर के प्रधान सहायक ललित मोहन आर्या द्वारा ई-रिक्शा रजिस्ट्रेशन कराने की एवज में प्रति फाईल 2200 की मांग करने की शिकायत दर्ज कराई। इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए सतर्कता अधिष्ठान सैक्टर हल्द्वानी द्वारा गोपनीय जांच में प्रथम दृष्टया सही पाये जाने पर तत्काल ट्रैप टीम का गठन किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  दुग्ध वाहन में लगी आग, 80 हजार और मोबाइल जला, यहां की है घटना(वीडियो)

इस पर टीम ने नियमानुसार कार्यवाही करते हुए शुक्रवार को आरोपी ललित मोहन आर्या, प्रधान सहायक, आरटीओ कार्यालय रामनगर को शिकायतकर्ता से 22 सौ रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तारकर लिया। टीम आरोपी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई में जुटी हुई है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद