हल्द्वानी: महिला कॉलेज की प्राचार्य को मिला सम्मान

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। राजकीय महिला महाविद्यालय हल्द्वानी की प्राचार्य डॉ. आभा शर्मा को प्रिंसिपल ऑफ द ईयर 2025 के सम्मान से नवाजा जायेगा। उनको यह सम्मान देहरादून में आगामी 14 नवम्बर को आयोजित होने वाले छठे देहरादून इंटरनेशनल साइंस एंड टेक्नोलॉजी फेस्टिवल और 8वें हिमालयन एजुकेटर्स समिट के दौरान प्रदान किया जायेगा। पूरे उत्तराखंड से इस सम्मान के लिए केवल चार शिक्षाविदों का चयन हुआ , जिनमें उच्च शिक्षा विभाग के नॉन प्रोफेशनल संस्थानों की श्रेणी से एकमात्र चयन डॉ. आभा शर्मा का हुआ।
डॉ. शर्मा ने शिक्षण और प्रशासनिक क्षेत्र के साथ साहित्य और शोध में भी लगातार योगदान दिया है। उनके निर्देशन में अब तक 15 शोधार्थी शोध कार्य करके विभिन्न क्षेत्रों में अपना योगदान दे रहे हैं वहीं वर्तमान में दो शोधार्थी कार्यरत हैं। उन्होंने अब तक चार पुस्तकों का लेखन किया है। भारत में सांस्कृतिक एवं आर्थिक परिवर्तन जी 20, घेरण्ड संहिता, उत्तररामचरितम् और श्रीमद्भगवद्गीता का दार्शनिक सार उनकी प्रमुख कृतियाँ हैं। इन पुस्तकों में आर्थिकी के साथ ही योग, भारतीय संस्कृति और जीवन दर्शन को सरल और प्रभावी शैली में प्रस्तुत किया गया है। इसके अलावा उनके पंद्रह शोध पत्र भी प्रकाशित हो चुके हैं, जो शिक्षा, योग और संस्कृति से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर आधारित हैं।

डॉ. आभा शर्मा ने कहा कि यह उपलब्धि पूरे महाविद्यालय परिवार की संयुक्त मेहनत का परिणाम है और वह आगे भी छात्राओं के अकादमिक और व्यक्तित्व विकास के लिए काम करती रहेंगी।

यह भी पढ़ें 👉  बेरीनाग की निकिता को मास्टर ऑफ फार्मेसी में गोल्ड मेडल, पढ़े खबर
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद