राहत: उत्तराखंड में 20 दिन बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या 5 हजार से कम रही
देहरादून: राज्य में लगातार बढ़ रही कोरोना संक्रमितों की संख्या में रविवार को गिरावट दर्ज की। करीब 20 दिन बाद यह आकड़ा 5 हजार से नीचे रहा। प्रदेशभर में 4496 लोग संक्रमित मिले। इससे पहले 25 अप्रैल को नए मरीजों की संख्या 4348 रही थी। संक्रमण दर में भी गिरावट दिखी।रविवार को यह लुढ़कर 13.11 फीसदी पर पहुंच गई । 26 अप्रैल को यह आठ फीसदी थी, जिसके बाद से अब तक यह न्यूनतम संक्रमण दर है। सुकून इस बात से भी है कि पिछले 16 दिन में दस दिन संक्रमण दर 20 फीसद से ऊपर रही है। अब तक राज्य में दो लाख 87 हजार 286 लोग संक्रमित हुए हैं। इनमें एक लाख 98 हजार 530 स्वस्थ हो गए हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद