उत्तराखंड: 23 फीसदी बढ़ गया किराया…. नई किराया दर लागू….. लोगों को देने होंगे………

खबर शेयर करें

देहरादून न्यूज। महंगाई से परेशान लोगों के लिए एक और झटका है। राज्य में सार्वजनिक यात्री वाहन बस, टैक्सी, मैक्सी आदि किराया 23 फीसदी तक बढ़ गया है। वहीं माल भाड़ा के लिए अब से प्रति कुंतल 40 फीसदी अधिक पैसा चुकाना होगा। 13 जुलाई को हुई राज्य परिवहन प्राधिकरण(एसटीए) बैठक में तय की गई नई किराया दरों को शुक्रवार को जारी कर दिया गया।

आपदा, निर्वाचन ड्यृटी आदि आपात स्थिति में अधिग्रहित होने वाले वाहनों को अब से ज्यादा पैसा मिलेगा। इस बार वाहनों के मूल्य के आधार पर वाहनों की श्रेणी तय की गई है। एसटीए के सचिव सनत कुमार सिंह के अनुसार रोडवेज को सामान्य किराया राशि में 20 प्रतिशत अधिभार बढ़ाने की छूट होगी। इस अधिभार का नाम कर्मचारी कल्याण अधिभार होगा।

यह भी पढ़ें 👉  स्कूल में पी दवा और बिगड़ने लगी बच्चों की हालत, परिजनों में मच गया हड़कंप


सामान्य बस में पर्वतीय मार्ग पर अब तक प्रति किलोमीटर 150 पैसे के हिसाब से किराय देना होता था। अब 183 पैसे प्रतिकिमी देने होंगे। इसी प्रकार मैदानी मार्ग पर 105 पैसे प्रतिकिमी किराए को बढ़ाकर 128 पैसे प्रति किमी किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  कबाड़ के गोदाम में आग लगने से मचा हड़कंप, लाखें की क्षति

एसी बस तीन बाई दो सिटिंग ऐसी नॉन डीलक्स बस का किराया मूल दर का 1.25 गुना अधिक होगा। जबकि दो बाई दो सिटिंग एसी डीलक्स बस में यह किराया मूल दर से 1.90 गुना अधिक होगा। इसी प्रकार सुपर लग्जरी कोच में सफर के लिए मूल किराया दर से तीन गुना अधिक किराया देना होगा।

यह भी पढ़ें 👉  महिला से दोस्ती के बाद किया दुराचार, फिर पति को भेज दिया वीडियो

सचिव-एसटी एसनत कुमार सिंह ने बताया कि ई रिक्शा, किराए पर चलने वाले दुपहिया वाहनों, और एम्बुलेंस के लिए पहली बार किराए की दरें निर्धारित की गई हैं। रोडवेज को कर्मचारी कल्याण अधिकार के रूप में 20 प्रतिशत अधिक किराया लेने का रियायत इस बार भी दी गई है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद