चम्पावत हादसा: गाड़ी नहीं मिली, बारात की गाड़ी में हो गई सवार… कुछ दूरी पर शिक्षिका और उसकी चार साल की बेटी की हो गई मौत….
चम्पावत : यहां हुआ सड़क हादसे में एक शिक्षिका और उसकी चार साल की बेटी की मौत हो गई। हादसे में मृतक बसंती भट्ट और उसकी चार साल की बेटी दिव्यांशी को चम्पावत से अपने माइके डांडा जाना था। उनको वाहन नहीं मिल पाया। लिहाजा वह शाम को रोडवेज की बस से अपनी बच्ची के साथ सीधे टनकपुर चली गई। हादसे में मारी गई 36 वर्षीय बसंती भट्ट पत्नी नारायण दत्त भट्ट प्राथमिक विद्यालय डांडा में शिक्षिका थीं। उनका ससुराल चम्पावत के जूप गांव में है। सोमवार को वह अपनी चार वर्षीय बेटी को लेकर मायके डांडा जा रही थीं। काफी इंतजार के बाद भी उन्हें डांडा के लिए वाहन नहीं मिल पाया। वह आल्टो कार से टनकपुर चली गई ताकि वहां से डांडा जा सके। बाद में उसे पता चला कि डांडा से बारात टनकपुर आई है। इसके बाद वह बारात के वाहन में सवार हो गई। कुछ देर में वह हादसे का शिकार हो गई। इसमें उसकी और उसकी बेटी की मौत हो गई।
मृतका बंसती के पति नारायण दत्त भट्ट राजकीय इंटर कॉलेज धौन में शिक्षक हैं। इस घटना के बाद मृतका के घर और माइके में कोहराम मच गया है।
प्रधानमंत्री मोदी, योगी, अमित शाह और राष्ट्रपति ने शोक जताया
चम्पावत: यहां हुए भीषण हादसे में अब तक 14 शव बरामद कर लिए गए हैं। हादसे के बाद गांव में मातम छाया हुआ है। हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री सीएम पुष्कर धामी ने ट्वीट कर पीड़ित परिवार के प्रति शोक संवदेना व्यक्त की है। राष्ट्रपति
रामनाथ कोविंद ने भी घटना पर दुःख जताया। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आदि ने शोक जताया।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद