दुःखद: यहां शादी के दो सप्ताह बाद शिक्षक का कोरोना से निधन, शोक

खबर शेयर करें

मातम में बदली खुशियां, शोक की लहर

टनकपुर: यहां एक युवा शिक्षक की कोरोना से मौत की खबर है।
बताया जा रहा है कि शिक्षक की दो सप्ताह पूर्व ही शादी हुई थी। खटीमा के निजी अस्पताल में शिक्षक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। मूल रूप से चम्पावत जिले के श्यामलाताल निवासी 26 वर्षीय रूपलाल विश्वकर्मा तीन वर्ष पूर्व ही डीएलएड परीक्षा पास कर प्राइमरी स्कूल बुंगाख्याली में शिक्षक के पद पर तैनात हुए थे। बीते 24 अप्रैल को ही रूपलाल शादी के बंधन में बंधे थे। उनकी शादी खटीमा से हुई थी। शादी के तीन दिन बाद 28 अप्रैल को वह कोविड जांच में पॉजिटिव निकले जिसके बाद उन्हें खटीमा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन शुक्रवार को उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। युवा शिक्षक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। सूखीढ़ाग निवासी और ब्यानधुरा सेवा समिति के अध्यक्ष शंकर दत्त जोशी ने बताया कि उनकी मौत की खबर सुन सभी स्तब्ध हैं। बताया कि रूपलाल के भाई का भी हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में कोरोना का उपचार चल रहा है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद