सल्ट उप चुनाव: राजकीय इंटर कॉलेज भिकियासैंण में होगी मतगणना, सभी कर्मचारियों को लगेगी वैक्सीन
अल्मोड़ा: सल्ट विधानसभा उप निर्वाचन की मतगणना 2 मई को राजकीय इंटर कॉलेज भिकियासैंण में होगी। इसके लिए प्रसाशन ने तैयारी पूरी कर ली है।
इस संबंध में आज 84 मतगणना कर्मचारियों को स्थानीय उदय शंकर नाट्य अकादमी में प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें मतगणना अधिकारी, गणना पर्यवेक्षक तथा माईक्रो आॅब्र्जवर्स ने प्रतिभाग किया।जिला निर्वाचन अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने मतगणना कार्यो को त्रुटिरहित तरीके से सम्पन्न करने के लिए मतगणना कार्मिको को बेहद सर्तकता एवं सावधानी के साथ मतगणना कार्यो को पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतगणना निर्वाचन का महत्वपूर्ण चरण है। इसमें छोटी सी भी गलती होने पर पूरा परिणाम व निर्वाचन प्रक्रिया प्रभावित हो जाती है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए बेहद सर्तकता व सभी प्रोटोकाॅल का पालन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि मतगणना कार्य में लगे सभी कार्मिकों वेक्सीनेशन सुनिश्चित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि आज लगभग 25 कार्मिकों का उदयशंकर नाट्य अकादमी में वेक्सीनेशन किया गया है।
2 मई को सुबह 8 बजे मतगणना शुरू होगी। 13 टेबिल लगाई जाएंगी। मतगणना टेबल पर मत गणना पर्यवेक्षक, मतगणना अधिकारी तथा माइक्रो आब्जर्बर के रूप में तीन कार्मिकों की तैनाती रहेगी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद