अल्मोड़ा न्यूज: अनुसूचित जाति के दूल्हे को बारात के दौरान घोड़े से उतारा….. जांच शुरू

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा: यहां सल्ट क्षेत्र में बारात के दौरान अनुसूचित जाति के दूल्हे को घोड़े से उतारे जाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि गांव के ही कुछ सवर्ण जाति के लोगों ने अनुसूचित जाति के दूल्हे को बारात के दौरान घोड़े से उतारने और जान से मारने की धमकी दी। इस मामले में दूल्हे के पिता ने अल्मोड़ा डीएम, एससी-एसटी आयोग से शिकायत की है। मामला सल्ट तहसील के ग्राम थला तड़ियाल (मौडोली) से जुड़ा हुआ है। यहां के रहने वाले दर्शन लाल का कहना है कि उनके पुत्र विक्रम कुमार का विगत 2 मई को विवाह था। उनका आरोप है कि बारात प्रस्थान के वक्त लगभग साढ़े 4 बजे थला तड़ियाल गांव के मजबाखली तोक के सवर्ण जाति की कुछ महिलाओं और कुछ पुरुषों द्वारा दूल्हे को अनुसूचित जाति का होने के कारण घोड़े से जबरन उतारा गया। बारात रोके जाने की कोशिश भी की गई। उनका आरोप है कि उनके द्वारा जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल कर यह धमकी दी गयी कि अगर बारात नहीं रोकी गयी तो, सभी बारातियों को कफल्टा कांड की तरह जान से मार दिया जाएगा। दर्शन लाल ने इस मामले में सल्ट एसडीएम, अल्मोड़ा डीएम, एससी-एसटी आयोग, उत्तराखंड के राज्यपाल से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शिकायती पत्र भेजकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। सल्ट तहसील के नायब तहसीलदार दीवान गिरि गोस्वामी का कहना है कि उनके संज्ञान में ऐसा मामला आने के बाद उन्होंने तुरंत कानूनगो और पटवारी को मौके पर जांच के लिए भेज दिया है
वह आज खुद मौके पर जाकर जांच करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा: आज ये रहेगा ट्रैफिक प्लान
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद