कैलाश शर्मा ने कहा मैं पहले समय नहीं दे पाया…. अब विधायक से ज्यादा काम करूंगा….. भीतरघात करने के सवाल पर कही ये बात (वीडियो)

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा न्यूज। अल्मोड़ा से विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी रहे और बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष, चम्पावत में होने वाले उप चुनाव के चुनाव संचालन समिति के प्रभारी कैलाश शर्मा ने स्वीकार किया कि बीते 5 सालों में वह क्षेत्र में समय नहीं दे पाए। लेकिन अब वह पूरी तरह क्षेत्र में रहेंगे और विधायक से ज्यादा काम करेंगे।

आज यहां शिखर होटल में पत्रकारों से बात करते हुए शर्मा ने कहा कि पार्टी ने मुझे प्रत्याशी बनाया। इसके लिए वह सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करते हैं। बताया जब उनको बीजेपी ने प्रत्याशी ने बनाया एक घंटे पहले तक उनको पता नहीं था। मैंने 12 दिन में चुनाव लड़ा। इसमें 4 दिन बर्फबारी भी रही। इसके बाद भी मुझे लोगों का बहुत आशिर्वाद मिला। लोगों ने मेरा साथ दिया, बस मैं पोस्टल बैलेट में जीत दर्ज नहीं कर पाया। उन्होंने कहा कि चुनाव में हार जीत लगी रहती है। मैं अब लोगों के साथ हूं। लोगों की जो भी परेशानी है। उनको दूर करूंगा। पूरी ईमानदारी के साथ काम करूँगा। मैं विधायक से ज्यादा जिम्मेदारी के साथ काम करूंगा। शर्मा ने कहा कि मैं बीते 5 साल में अल्मोड़ा क्षेत्र में कम समय दे पाया। अब मैं क्षेत्र में पूरी तरह समय दूँगा। मुझे पहले पौड़ी, फिर ऊधमसिंह नगर, बागेश्वर और पिथौरागढ़ की जिम्मेदारी संगठन की ओर से दी गई। इस वजह से भी क्षेत्र में कम समय दे पाया।

यह भी पढ़ें 👉  मासूम का गला रेतकर झाड़ियों में फेंकने वाला नौकर गिरफ्तार, यह बताई वजह

जब पत्रकारों ने उनसे अल्मोड़ा विधानसभा सीट में विधानसभा चुनाव में भीतरघात पर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि मैं इस बारे में न तो कुछ जानता हूं ना ही कुछ कह सकता हूं। इसके लिए अनुसाशन समिति बनाई गई है। वह इस पर काम कर रही होगी।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा: डीडीहाट के रहने वाले कांस्टेबल नवीन कन्याल का निधन

चम्पावत उप चुनाव को लेकर शर्मा ने कहा कि बीजेपी भारी मतों से चुनाव में जीत दर्ज करेगी। मुझे जो जिम्मेदारी दी गई है। इसके लिए मैं संगठन का आभारी हूँ। इस मौके पर नगर अध्यक्ष कैलाश गुरुरानी, संजय साह, मनीष जोशी, ख्याली पांडे, राजीव गुरुरानी, महेश बिष्ट आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद