बड़ी खबर….छात्रवृति घोटाला,शाखा प्रबंधक गिरफ्तार

खबर शेयर करें

 

भीमताल पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

 

सजग पहाड़ डेस्क हल्द्वानी:

साल 2013-2014 के छात्रवृति घोटाले के फरार आरोपी तत्कालीन शाखा प्रबंधक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी हरि प्रकाश अग्रवाल पुत्र निरंजन अग्रवाल तत्कालीन शाखा प्रबंधक जिला सहकारी बैंक गाजियाबाद निवासी शांति विहार कॉलोनी मेरठ रोड हापुड को गिरफ्तार किया गया है। साल 2019 में भीमताल थाने में दर्ज मुकदमे के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें 👉  छात्रा से दुष्कर्म करने का आरोपी निजी स्कूल का शिक्षक गिरफ्तार

ये था मामला
पुलिस ने बताया कि 2013-2014 के छात्रवृति घोटाले में विवादित 28 छात्रवृति के खातों से बिना लाभार्थियों के सत्यापन कराए व बिना हस्ताक्षर मिलान कराएं। धनराशि को मोनाड यूनिवर्सिटी के खाते में ट्रांसफर कर दी गई थी। इस प्रकरण में मोनाड यूनिवर्सिटी के तत्कालीन उप कुलपति, रजिस्ट्रार आदि पदाधिकारियों, तत्कालीन समाज कल्याण अधिकारी जगमोहन कफोला, को ऑपरेटिव बैंक हापुड़ के तत्कालीन शाखा प्रबंधक आदि ने आपराधिक षड्यंत्र कर कुल 20 लाख 63 हजार रुपए की शासकीय धन राशि का गबन किया गया था। इस प्रकरण में अभी तक कुल 9 की गिरफ्तारी की जा चुकी हैं। इस मामले की जांच अभी प्रमोद कुमार साह सीओ लालकुआं कर रहे हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद