स्कूल में ताबड़तोड़ गोलीबारी, 7 शिक्षकों की मौत
नई दिल्ली। पाकिस्तान के एक बार फिर से बड़ा हादसा हुआ है। यहां पख्तूनख्वा के ऊपरी कुर्रम तहसील के एक स्कूल में एक अज्ञात हथियारबंद बंदूकधारी ने गोली मारकर कम से कम सात शिक्षकों की हत्या कर दी। यह घटना खैबर पख्तूनख्वा के पारचिनार के स्कूल में हुई। कुछ हथियारबंद लोग स्कूल के स्टाफ रूम में घुस गए और उन्होंने ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी।
रिपोर्ट के मुताबिक, इन सात टीचर्स में से चार शिया समुदाय से बताए जा रहे हैं। फायरिंग के बाद इलाके में दहशत फैल गई। अभी तक किसी भी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। पाकिस्तान में हाल के महीनों में आतंकवाद की घटनाएं बढ़ी हैं, विशेष रूप से खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान में इस तरह के हमले बढ़े हैं। पिछले साल नवंबर में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के साथ सरकार का संघर्षविराम खत्म होने के बाद से इस तरह की घटनाएं बढ़ी हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, 2018 के बाद से जनवरी 2023 में सबसे अधिक हमले हुए. इन हमलों में 134 लोगों की मौत हुई जबकि 254 घायल हुए। हाल ही में पाकिस्तान के लक्की मारवत जिले में आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर हमले कर दिए थे, जिसमें पाकिस्तान के तीन सैनिकों की मौत हुई थी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद