यहां खुल रहे स्कूल, अभी 50 फीसदी छात्र ही आएंगे स्कूल, अन्य नियम भी रहेंगे लागू…………..

खबर शेयर करें

 

11 और 12 कक्षा के छात्र आएंगे स्कूल

अभी कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर का अंदेशा जताया जा रहा है। बच्चों के लिए ये लहर घातक बताई जा रही है। इन सब के बीच बिहार में ग्यारहवीं-बारहवीं के सभी स्कूल, सभी डिग्री कालेज, सभी सरकारी व निजी विश्वविद्यालय और तकनीकी शिक्षण संस्थान कल से खुलने जा रहे हैं। यहां पर अभी छात्र संख्या की 50 फीसदी ही रहेगी। करीब 98 दिन बाद स्कूल खोले जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  दर्दनाक- अनियंत्रित होकर खाई में समाई कार, पांच की मौत

 

संक्रमण की दूसरी लहर को देखते हुए 3 अप्रैल को हुई क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में राज्य सरकार ने 5 अप्रैल से सभी शिक्षण संस्थानों को बंद रखने का निर्णय लिया था। अब कोरोना संक्रमण की रफ्तार में कमी को देखते हुए 5 जुलाई को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई सीएमजी की बैठक में 12 जुलाई से 10वीं से ऊपर के सभी संस्थानों को आधी क्षमता के साथ खोलने का निर्णय लिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  पत्नी की हत्या कर फरार हो गया पति, पुलिस ने यहां से किया गिरफ्तार

 

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने 6 जुलाई को सभी जिलाधिकारी, सभी कुलपति और सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों के लिए गाइडलाइन जारी किया।

 

ये रहेंगे नियम
क्लास में छात्रों के बीच कम से कम छह फीट की दूरी होगी। स्टाफ रूम, कार्यालय कक्ष में भी यह दूरी रखनी होगी। संस्थान व स्कूल के सभी गेट आगमन व प्रस्थान के समय खोलकर रखने होंगे। आने-जाने के लिए अलग-अलग गेट चिह्नित किये जायेंगे। सामाजिक दूरी का पूरी तरह पालन किया जाएगा। कोविड 19 के नियम भी पूरी तरह लागू होंगे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद