टिहरी: डॉ. शशिबाला वर्मा ने छात्राओं को सिखाए आत्मरक्षा के गुर

खबर शेयर करें

टिहरी। शहीद बेलमती चौहान राजकीय महाविद्यालय पोखरी, क्वीली, टिहरी गढ़वाल में एनएसएस शिविर के तीसरे दिन शिविर के बौद्धिक सत्र में कॉलेज की प्राचार्या डॉ. शशिबाला वर्मा ने छात्राओं के लिए आत्मरक्षा के गुर विषय पर विस्तृत व्याख्यान दिया। इस विषय पर विस्तार से चर्चा करते हुए, छात्राओं को विषम परिस्थितियों में अपनी सुरक्षा किस प्रकार करनी है। डेमो के माध्यम से छात्राओं को सिखायाl सभी स्वयंसेवी डॉक्टर वर्मा द्वारा दिए गए इस व्याख्यान और डेमो से बहुत प्रभावित हुए। उन्हें अपनी सुरक्षा के लिए बहुत महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त हुई। एनएसएस प्रभारी सरिता देवी के निर्देशन में स्वयंसेवियों द्वारा विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर जैसे दहेज प्रथा, धूम्रपान, मतदान जागरूकता, टेक्नोलॉजी की आवश्यकता, शिक्षा, ट्रैफिक नियम आदि महत्वपूर्ण विषयों से संबंधित चार्टों का निर्माण किया l उसके बाद घर-घर जाकर चार्ट के माध्यम से लोगों को विभिन्न सामाजिक मुद्दों की गंभीरता एवंआवश्यकता के प्रति जागरूक किया l शिविर में 24 स्वयं सेवियों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। इस दौरान अमिता और नरेश आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: मिलेगा सस्ता घर, सरकार ने ये किया बदलाव
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद