Almora: आज 681 लोगों के सैम्पल जांच के लिए भेजे…. 1 कोरोना संक्रमित भी मिला आज
Almora: मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर सी पंत ने बताया की कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जनपद में कोरोना जांच की जा रही है।
उन्होंने बताया कि जनपद के विभिन्न स्थानों में आज बाहर से आने वाले कुल 681 लोगों के सैम्पल जांच के लिए गए है। उन्होंने कहा संक्रमण न फैले इसको देखते हुए बाहर से आने वाले व्यक्तियों की लगातार जांच की जा रही है । मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने आम जनता से अपील की है कि अगर किसी को कोरोना जैसे लक्षण प्रतीत होते हैं तो वे अपनी जांच अवश्य कराएं।
तहसीलदार कुलदीप पांडे ने लुधिया बैरियर का निरीक्षण कर वहां व्यवस्थाओं का जायजा लिया। तहसीलदार ने बताया कि मेडिकल टीम द्वारा दो पालियों में बाहर से आने वाले यात्रियों की रेंडम सैंपल की जा रही है।
इधर जिले में एक कोरोना संक्रमित भी मिला है। आज जो कोरोना संक्रमित मिला वह हवालबाग ब्लॉक का है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद