सरकारी स्कूल के शिक्षक पर छात्रा के साथ यौन उत्पीड़न का आरोप, सीईओ ने मांगी रिपोर्ट

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा: अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर के मनान क्षेत्र के एक इंटर कॉलेज में तैनात भौतिक विज्ञान के शिक्षक पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगा है।
छात्रा के परिजनों ने इसकी शिकायत की है। व्हाट्एसप पर मिली शिकायत के बाद मुख्य शिक्षा अधिकारी ने मामले की रिपोर्ट स्कूल के प्रधानाचार्य से मांगी है। यह भी कहा गया है कि जो शिकायत की गई है वो सच है या झूठी है। इसका भी पता करें। चर्चा है कि इस बीच महानगर से आई एक छात्रा भौतिक विज्ञान के शिक्षक के घर पढ़ने जाती थी। लेकिन कुछ दिन पहले छात्रा ने अपने परिजनों को बताया कि शिक्षक उसके साथ गलत हरकत करते हैं। इस पर छात्रा के पिता ने शिक्षा महानिदेशक से मामले की शिकायत की। सीईओ एचबी चंद ने बताया कि व्हाट्सएप की शिकायत के बाद स्कूल के प्रधानाचार्य से पूछा गया है कि जो शिकायत व्हाट्सएप के माध्यम से शिक्षा महानिदेशक से की है। वह सच है या झूठ है। इसके बारे में पता कर रिपोर्ट दे। सीईओ ने बताया कि शिकायत शिक्षा महानिदेशक से की गई थी। उनको व्हाट्सएप में प्राप्त हुई है। उन्होंने कहा कि मामले में रिपोर्ट मिलने के बाद ही आगे कुछ कहा जा सकता है। उन्होंने कहा की शिकायत में जिस स्कूल का जिक्र किया गया है। वह सोमेश्वर विधान सभा के मनान क्षेत्र से लगा हुआ है। इसकी उन्होंने पुष्टि की है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद