एसओजी की कार्रवाई……नशे का बड़ा सौदागर गिरफ्तार, भारी मात्रा में चरस बरामद

खबर शेयर करें

बागेश्वर। नशा मुक्त उत्तराखंड के तहत नशे के खिलाफ अभियान जारी है। इसके तहत एसओजी बागेश्वर की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। कपकोट क्षेत्र से बड़ी मात्रा में चरस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार बागेश्वर एसओजी को मुखबिर से चरस तस्करी की सूचना मिली। इस पर तस्कर को पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया। इस बीच संदिग्ध को कपकोट चेटाबगड़ नाचनी रोड पर बुड़राखेत को जाने वाले पैदल पुल के पास से गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा: गोलू मंदिर में पशुबलि के खिलाफ जन जागरण अभियान, नशामुक्ति की गूंज, पढ़े खबर

आरोपी ने अपना नाम गोविन्द सिंह पुत्र गोपाल सिंह निवासी- ग्राम बुढ काफल, थाना डीडीहाट, जिला- पिथौरागढ़ बताया है। उसके कब्जे से 1.778 किलोग्राम चरस बरामद की गई है। पुलिस ने तस्कर को एनडीपीएस एक्ट में निरूद्ध किया है। एसओजी टीम में प्रभारी प्रहलाद सिंह हेड कांस्टेबल राजभानु, कांस्टेबल रमेश सिंह, भुवन बोरा आदि थे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद