अल्मोड़ा…….बेटे की स्कूटी ने पापा को दे दी टेंसन, पुलिस ने थमाया 25 हजार का चालान, नसीहत भी दी, पढ़े खबर
अल्मोड़ा। नगर में कई नाबालिग दोपहिया वाहन चला रहे हैं। खासकर सुबह या शाम के वक़्त नाबालिग माल रोड में दोपहिया वाहन दौड़ा रहे हैं। ऐसे नाबालिगों पर अब पुलिस भी सख्ती करने लगी है।
अब एक नाबालिग को पुलिस ने स्कूटी चलाते हुए पकड़ा। उसका पुलिस ने 25 हजार का चालान किया। स्कूटी सीज की। नाबालिग के पिता को भी मौके पर बुलाया। नाबालिग के पिता को भी पुलिस ने कड़ी नसीहत दी। नियम कायदे भी बताए। पुलिस की इस कार्रवाई की लोगों ने तारीफ की।
एसएसपी प्रदीप रॉय के निर्देश पर इंटरसेप्टर प्रभारी जीवन सामंत ने अपनी टीम के साथ टैक्सी स्टैंड तिराहे के पास चैकिंग करते वक़्त बिना रजिस्ट्रेशन नंबर की नई स्कूटी यामाहा फैशिनो को रोक कर चैक किया। पाया कि एक नाबालिग वाहन चालक बिना हेलमेट चला रहा था ।नाबालिग चालक की उम्र 14 वर्ष 6 माह (आधार कार्ड के अनुसार) होना पाया गया।
नाबालिग वाहन चालक के पिता रोबिन कुमार अल्मोड़ा को मौके पर बुला कर नाबालिग को उनके सुपुर्द किया गया। नाबालिग वाहन चालक के अभिभावक के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत 25,000/रु का चालान कर वाहन को सीज किया गया। अभिभावक को मोटर वाहन अधिनियम के प्रावधानों के बारे में जानकारी देते हुए सख्त निर्देश दिए गए कि भविष्य में अपने नाबालिग बच्चों को वाहन न चलाने दें l
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद