कुमाऊं…. यहां छात्र संघ सचिव गिरफ्तार, कर रहा था ये मांग

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। कुमाऊं में छात्र संख्या के लिहाज से सबसे बड़े कॉलेज एमबीपीजी कॉलेज के छात्रसंघ के सचिव निहित नेगी को गिरफ्तार किया गया है। कोर्ट में पेश कर सचिव को जेल भी भेज दिया है।

भोटियापड़ाव चौकी प्रभारी प्रकाश पोखरियाल ने बताया कि सोमवार रात पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ युवक नैनीताल रोड स्थित एक होटल में हंगामा काट रहे हैं। होटल मैनेजर ने पुलिस को बताया कि एक युवक खुद को एमबीपीजी कॉलेज का छात्र संघ सचिव बताते हुए पांच-छह साथियों के लिए मुफ्त में कमरों की डिमांड कर रहा था।

यह भी पढ़ें 👉  दिन में रैकी कर रात में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चार चोर गिरोह

इनकार करने पर छात्र नेता ने हंगामे के साथ धमकी देनी शुरू कर दी। इस पर पुलिस छात्र नेता और साथियों को कोतवाली ले आई। पूछताछ में पता चला कि छात्र नेता निहित नेगी के खिलाफ वर्ष 2020 में मारपीट का एक केस दर्ज है। बीते मार्च महीने में उसके खिलाफ वारंट भी जारी हुआ था। पुलिस ने निहित नेगी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। यह मामला काफी चर्चा में भी है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद