अल्मोड़ा…. छात्रों को दी आर्टीफिशियल इन्टेलीजेन्सी, रोबोटिक्स, ड्रोन, रिमोट सेंसिग की जानकारी
अल्मोड़ा। यहां उदय शंकर नाट्य अकादमी फलसीमा में आज एक दिवसीय विज्ञान प्रोत्साहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें कक्षा 9 से 12 तक के 670 छात्र-छात्राओं एवं शिक्षको ने भाग लिया। इस अवसर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वीडियो के माध्यम से छात्र-छात्राओं को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि यह एक विशेष कार्यक्रम है। उन्होंने कहा कि हमारी युवा पीढ़ी नई टैक्नोलाजी को समझें और जाने जिससे आजीविका व आर्थिकी को बढ़ाने के लिए यह बहुत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि वही समाज वही देश आगे बढ़ता है जिसकी सांइस एवं टैक्नोलाजी उन्नत होती है इसी उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। सांसद अजय टम्टा ने वीडियो के माध्यम से अपनी बात रखी।
वर्चुअल माध्यम से महानिदेशक यूकास्ट दुर्गेश पंत ने कहा कि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में हमें आगे बढ़ना है। उन्होंने कहा कि हमें डिजिटल क्षेत्र में उन्नत राष्ट्र बनाने के लिए आगे बढ़ना होगा। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजित कार्यक्रमों को भविष्य में भी जारी रखा जायेगा। मुख्य विकास अधिकारी अंशुल सिंह ने कहा कि हमें नई टैक्नोलाजी का बेहतर प्रयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम सभी को अपने लक्ष्य हमेशा ऊचे रखने चाहिये। कार्यक्रम में विषय विशेषज्ञों द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को आर्टीफिशियल इन्टेलीजेन्सी, रोबोटिक्स, ड्रोन, रिमोट सेंसिग, ब्लॉक चैन, साईबर सिक्योरिटी, क्लाउड कंम्यूटिंग, क्वांटम कंम्यूटर, डाटा एनालिसस, मशीनी भाषा, सोशल मीडिया में फैक मैसेज व काल आदि विषयों के बारे में जानकारी दी गई।
इस दौरान विज्ञान विषय के छात्र-छात्राओं द्वारा माडल तकनीक के स्टॉल लगाये गये और लोगों को इन माडलों के माध्यम से विज्ञान एवं तकनीकी का प्रयोग किस तरह के किया जा सकता है कि जानकारी दी।
इस अवसर पर मुख्य शिक्षाधिकारी हेमलता भट्ट, विषय विशेषज्ञ प्रो. संजय कुमार, प्रो. सुनील कुमार, प्रो. कंचन पाण्डे, जय श्री सनवाल, डा. सुरेश भारद्वाज, प्रो.मायंक अग्रवाल, डा. मनी मधुकरन, डा. जितेन्द्र पाण्डे, प्रहलाद अधिकारी, सुभाष नेगी, सिद्वार्थ माधव, उप जिलाधिकारी गौपाल सिंह चौहान, जिला विकास अधिकारी केएन तिवारी, खंड शिक्षा अधिकारी पी एल टम्टा, विनय कुमार, राजकीय शिक्षक संघ के जिला मंत्री भूपाल सिंह चिलवाल, दीप जोशी, राजू महरा, पंकज टम्टा, जीवन साह, नितेश कांडपाल, खुशाल महर, प्रमोद मेहरा, डा. कैलाश नयाल, नीतू सूद, हीरा सिंह डोभाल, सुरेंद्र चौहान, जया बिष्ट, सिद्धार्थ माधव आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन विनोद राठौर ने किया।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद