स्वच्छ भारत मिशन……आवेदनों के सत्यापन में बरती लापरवाही तो होगी सख्त कार्रवाई

खबर शेयर करें

रुद्रपुर। जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) एवं जिला पंचायतराज विभाग की समीक्षा बैठक लेते हुये आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अन्तर्गत ऑन लाईन प्राप्त आवदेनों का शतप्रतिशत स्थलीय सत्यापन करते हुये पात्र लाभार्थियों को चिन्हित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सत्यापन कार्य लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि आपसी समन्वय स्थापित करते हुये प्राप्त लक्ष्य को ससमय पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि सत्यापन रिर्पोट एक सप्ताह के भीतर प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि यदि सार्वजनिक स्थलों हेतु सामुदायिक शौचालयों के निर्माण हेतु प्रस्ताव प्राप्त होता है तो शौचालय निर्माण के उपरान्त उसके रख-रखाव की जिम्मेदारी सम्बन्धितो की तय होनी चाहिये। 

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की महिलाओं को आरक्षण की तैयारी, ये है योजना

जिला पंचायतराज विभाग की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने डीपीआरओ को निर्देश दिये कि 15वें वित्त में जो कार्य हुआ है उसका भलिभॉति मिलान करा ले। उन्होने कहा कि जो भी धनराशि खर्च हुई है उसका लेख-जोखा स्पष्ट व अन्य पत्रावलियां सुक्षित रखी जाये। उन्होने सभी एडीओ पंचायत को निर्देश दिये कि जो भी कार्य ग्राम पंचायतों में किये जा रहे है उसकी सुपरवाईजरी ठीक प्रकार से करें। उन्होंने ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों को निर्देश दिये कि जो भी शिकायते प्राप्त होती है उसका ससमय निस्तारण करना सुनिश्चित करें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा, डीपीआरओ/उप जिलाधिकारी गौरव पाण्डेय, पीडी हिमांशु जोशी, सहायक जिला पंचायतराज अधिकारी महेश कुमार सहित समस्त विकास खण्डों के सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) एवं ग्राम पंचायत विकास अधिकारी उपस्थित थे।  

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद