अल्मोड़ा में जिला बार एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह, विधायक ने कही ये बात

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा। यहां कलक्ट्रेट परिसर के नये बार भवन में आज जिला बार एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। इसमें नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई। मुख्य अतिथि विधायक मनोज तिवारी ने 10 लाख की रकम देने की घोषणा की। इस दौरान विधायक तिवारी ने कहा है कि अल्मोड़ा बार का इतिहास गौरवशाली रहा है और इसकी गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ाने के प्रयास जारी रहने चाहिए। उन्होंने बार भवन के लिए विधायक निधि से 10 लाख रुपये देने की घोषणा की।विशिष्ट अतिथि द्वाराहाट के विधायक मदन​ बिष्ट और विशेष अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी रहे।

इससे पहले चुनाव समिति के संयोजक भानु प्रकाश तिलारा ने सभी अतिथियोें व अधिवक्ताओं का स्वागत किया।नवनिर्वाचित अध्यक्ष महेश परिहार को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके बाद अध्यक्ष महेश परिहार ने बार से अन्य पदाधिकारियों व कार्यकारिणी सदस्यों को शपथ दिलाई। इस मौके पर बार के नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष कविंद्र पंत, महिला उपाध्यक्ष भावना जोशी, सचिव दीप जोशी, उपसचिव प्रेम राम आर्य, कोषाध्यक्ष रोहित बिष्ट कोषाध्यक्ष, संप्रेक्षक चंदन बगड्वाल, सह कोषाध्यक्ष मुकेश कुमार व पुस्तकालयाध्यक्ष लवली दस्पा, कार्यकारणी सदस्य विवेक तिवारी, सुनील तिवारी, रमा शंकर नैनवाल, पल्लव घस्याल, सुनील ग्वाल ने शप​थ ली। चुनाव समिति के संयोजक भानु तिलारा समेत चुनाव समिति के सदस्य भगवती प्रसाद पाण्डे, कमलेश कुमार, वैभव पाण्डे, त्रिभुवन शर्मा, संतोष पंत व विमला नवीन्द्र को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर निवर्तमान अध्यक्ष शेखर लखचौरा, जमन सिंह बिष्ट, केवल सती, मनोज पंत, वैभव पांडेय, कुंदन लटवाल, प्रफुल पंत, माधव सिंह बिष्ट आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा: शौच करने को लेकर हुआ विवाद, हो गया मुकदमा दर्ज
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद