उत्तराखंड… शिक्षकों ने गजब कर दिया, वोट के लिए हाथापाई की नौबत और ”जय श्री राम”
अल्मोड़ा। लंबे अंतराल के बाद और कई दौर की सियासत। आरोप और प्रत्यारोप की लंबी कशमकश के बाद अल्मोड़ा में हो रहे राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय कार्यकारणी के लिए हो रहे चुनाव ने एक बार फिर सरकारी स्कूल के शिक्षकों की काफी किरकिरी कराई। गुरुवार को राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज अल्मोड़ा में शुरू हुए शिक्षकों का अधिवेशन काफी चर्चा में रहा। एक चुनाव लड़ रहे दावेदार की अपनी बात रखने के दौरान एक अन्य शिक्षक मंच के करीब पहुँच गया। जिससे काफी देर तक गहमागहमी रही और नौबत हाथापाई तक पहुँच गई। किसी तरह कुछ शिक्षकों ने मामला शांत कराया। बहरहाल शिक्षकों का यह चुनाव काफी चर्चा में हैं। वोट से ज्यादा शराब और होटल के कमरे की बुकिंग को लेकर यह चुनाव शिक्षकों की बीच काफी चर्चा में हैं। शिक्षकों के साथ ही आम लोग और शिक्षा विभाग के अफसर चुनाव को लेकर चुटकी ले रहे हैं।
दरअसल, इस बार राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय कार्यकारणी के लिए चुनाव अल्मोड़ा में हो रहा हैं। इसमें प्रदेश भर के शिक्षक भाग ले रहे हैं। लेकिन अबकी बार चुनाव को लेकर काफी चर्चा हो रही है। शिक्षक ही कई तरह की बात कर रहे हैं। गुरुवार को शिक्षकों के इस अधिवेशन में प्रदेश के शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत भी पहुँचे। विधायक और कई शिक्षक नेता और कर्मचारी नेता भी पहुँचे। इस दौरान चुनाव लड़ रहे शिक्षकों ने अपनी बात रखी। दावेदारों ने शिक्षकों के हित में किये गए काम और चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद करने वाले काम सहित अन्य बातों को मंच से शिक्षकों के बीच में रखा। लेकिन इसमें सबसे ज्यादा चर्चा एक प्रत्याशी के भाषण के दौरान ‘ जय श्री राम के नारे’ और एक दावेदार के भाषण के दौरान एक व्यक्ति के दावेदार से कुछ कहने को लेकर हुआ विवाद काफी चर्चा में रहा। यह विवाद हाथापाई तक पहुँच गया। इसकी वीडियो भी वायरल हो रही है। कुल मिलाकर शिक्षकों का यह चुनाव चर्चा में है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद