हल्द्वानी में तैनाती को लेकर शिक्षिकाओं में तनातनी, ये है पूरा मामला

हल्द्वानी। जिला शिक्षाधिकारी प्रारंभिक एचबी चंद की ओर 20 शिक्षक-शिक्षिकाओं के तबादलों के बाद हल्द्वानी ब्लाक में शिक्षकों के बीच आपसी विवाद का प्रकरण सामने आया है। बुधवार को राजकीय प्राथमिक विद्यालय बमौरी में राजकीय प्राथमिक विद्यालय कुफल्टा से प्रधानाध्यापिका पद पर तैनाती लेने पहुंची शिक्षिका गीता नेगी और स्कूल में पहले से तैनात प्रधानाध्यापिका चंपा पुरोहित के बीच तैनाती को लेकर विवाद हो गया। इससे स्कूल परिसर में हंगामा हो गया। मामला खंड शिक्षाधिकारी तारा सिंह और जिला शिक्षाधिकारी प्रारंभिक तक पहुंच गया। दोनों शिक्षिकाओं में बढ़ते आपसी विवाद के बाद अफसर भी हैरान हैं। तैनाती लेने पहुंची शिक्षिका की तैनाती भी नहीं हो पाई है। यह मामला पूरे प्रदेश में चर्चा में है।
शिक्षिका चंपा पुरोहित ने तैनाती लेने के लिए स्कूल पहुंची शिक्षिका गीता नेगी पर अभद्रता करने का आरोप लगाया। कहा कि शिक्षिका ने बिना किसी वजह से स्कूल में हंगामा कर दिया। इसकी जानकारी उन्होंने शिक्षा विभाग के अफसरों को दी। वहीं शिक्षिका गीता नेगी ने कहा कि वह कोर्ट के आदेश पर हुए तबादले के बाद बुधवार को स्कूल में कार्यभार ग्रहण करने पहुंची। शिक्षिका चंपा पुरोहित ने उनको तैनाती नहीं दी। इसकी लिखित शिकायत उन्होंने खंड शिक्षाधिकारी कार्यालय में कर दी है। उन पर जो आरोप लगाए गए हैं। वह निराधार हैं।
जिला शिक्षाधिकारी प्रारंभिक एचबी चंद ने कहा की प्राथमिक विद्यालय बमौरी में दो शिक्षिकाओं में तैनाती को लेकर आपस में थोड़ा झगड़ा हो गया था। इसकी जानकारी उनको है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद



