Almora ब्रेकिंग:::::बहुचर्चित कैमुना घोटाले में शामिल असिस्टेंट डिविजनल मैनेजर गिरफ्तार
अल्मोड़ा: सोमेश्वर में 56 लाख के बहुचर्चित कैमुना क्रेडिट को- आपरेटिव सोसाईटी घोटाले में शामिल असिस्टेंट डिविजनल मैनेजर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में सोमेश्वर में साल 2020 में मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस के मुताबिक दीपक राम पुत्र जोगा राम निवासी ग्राम बनेगांव पोस्ट उपराड़ी तहसील कांडा जिला बागेश्वर, हाल निवासी भागीरथी बाई पास मण्डलसेरा निकट पुराना सीएमओ आँफिस थाना कोतवाली बागेश्वर को गिरफ्तार किया। आरोपी कैमुना क्रेडिट को-आँपरेटिव सोसाईटी लिमिटेड के बागेश्वर डिविजन में असिस्टेंट डिविजनल मैनेजर के पद पर कार्यरत था। जो सोसाईटी की सोमेश्वर शाखा में हुए करीब 56 लाख के घोटाले में शामिल था। घटना के बाद से फरार था। जबकि घटना का मुख्य आरोपी सोसाइटी का मैनेजिंग डायरेक्टर प्रदीप कुमार अस्थाना पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है। इस बहुचर्चित घोटाले के अभियुक्त की गिरफ्तारी के बाद एसएसपी पंकज भट्ट ने सोमेश्वर पुलिस की सराहना की। गिऱफ्तारी टीम के उत्साहवर्धन के लिए 1000 नगद ईनाम से पुरस्कृत करने की घोषणा की। टीम में राजेन्द्र सिंह बिष्ट थानाध्यक्ष सोमेश्वर, गोपाल गिरी, सतीश उपाध्याय आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद