सेना के हवलदार की मौत, जाने वजह
सिख रेजीमेंट का जवान था दक्षिण अफ्रीका में तैनात
गरमपानी : जौरासी निवासी सिख रेजीमेंट में हवलदार की संदिग्ध मौत हो गई। गंभीर हालत में उसे सीएचसी गरमपानी लाया गया। यहां उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की असल वजहों का अभी पता नही लग पाया है।
जौरासी निवासी बिशन राम टम्टा (52) सिख रेजीमेंट अल्मोड़ा में तैनात रहे। बीते छह माह से वह अपनी यूनिट के साथ दक्षिण अफ्रीका में तैनात थे। 14 अप्रैल को वह छुट्टी पर घर पहुंचा। बीते रात हवलदार की अचानक तबीयत बिगड़ गई। सिर दर्द और सांस लेने में परेशानी बढ़ गई।
परिजन सीएचसी गरमपानी लाये जहां चिकित्सक डा. विजय ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डा. विजय ने बताया कि विशन राम की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो चुकी थी। मौत किन कारणों से हुई यह स्पष्ट नहीं हो सका है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। मृतक की चार बेटीयां व एक बेटा है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद